महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रसेन समाज सेक्टर 8 ने रविवार को महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ केशव पार्क में (हुडा मार्किट सेक्टर 8 के सामने) रसोई कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर मनाई।
महाराजा अग्रसेन रसोई के कार्यक्रम प्रभारी श्याम सुंदर मंगला ने बताया कि हर महीने के तीसरे रविवार को रसोई का आयोजन किया जाता है। इस रसोई के आयोजन के लिए अग्रवाल समाज का कोई भी व्यक्ति अपने घर में या किसी महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए अग्रसेन समाज सेक्टर 8 को कम से कम 500 रुपये देकर सहयोग कर सकता है। अगर कोई सदस्य पूर्ण रसोई का खर्चा वहन करना चाहता है तो इसका खर्च लगभग 11000 रुपये आता है। पूरे महीने में एकत्रित राशि से महीने के तृतीय रविवार को रसोई का कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया जाता है।
अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की फरीदाबाद इकाई के अध्यक्ष राधे श्याम बंसल, महाराजा अग्रसेन रसोई सेक्टर 10 के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता एवं मनोज मंगला, महाराजा अग्रसेन रसोई सेक्टर 7 के अध्यक्ष मुकेश गोयल, कांग्रेस नेता लखन सिंगला, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर एवं उधोगपति सतीश सिंघल एवं माधव समिति सेक्टर 3 के अध्यक्ष तेजवीर सिंह एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन रसोई में प्रतिमाह आर्थिक सहयोग देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
महाराजा अग्रसेन रसोई के कार्यक्रम संयोजक संतोष गर्ग ने बताया कि आज के रसोई कार्यक्रम में लगभग 1200 लोगों ने रसोई प्रसाद ग्रहण किया एवं इस रसोई कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनित गर्ग, एन के गर्ग एडवोकेट, सतीश गुप्ता, ब्रज किशोर तायल, जगमोहन गुप्ता, वी. पी. जिंदल, लीलाधर अग्रवाल, महेश चंद गुप्ता, महावीर गोयल, मुकेश अग्रवाल, नरेश गर्ग, पी. डी. गर्ग, गौरव बंसल, सूंदर गोयल, डी. सी. गोयल, पी सी सिंगला, एस के गुप्ता, राजेश अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

(योगेश अग्रवाल.9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।