नेत्र जांच व कानूनी जागरूकता शिविर में सीजेएम रितु यादव ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: संजय कॉलोनी स्थित देव लोक मंदिर में देवलोक ट्रस्ट एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तथा तारा नेत्रालय के सहयोग से आंख जांच एवं चश्मा वितरण तथा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान व हरियाणा उदय एवं पुलिस की पैनी नजर के संपादक सुनील जांगड़ा ने बताया कि देव लोक ट्रस्ट व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायाधीश रितु यादव सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीजेपी के वरिष्ठ नेता टिपरचन्द शर्मा, देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाज शास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह,भेदी नजर के प्रधान संपादक गिरीश चंद शर्मा,कार्तिक वशिष्ठ जिला अध्यक्ष,फरीदाबाद महानगर भाजपा युवा मोर्चा. डिप्टी सीएमओ डॉ मानसिंह, फरीदाबाद स्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल को पगड़ी पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीजेएम रितु यादव ने डॉ एमपी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर चौकी और थाने में डालसा की तरफ से एक वकील अधिकृत किया हुआ है जिनकी सहायता लेकर कोई भी गरीब असहाय बेसहारा दिव्यांग मजबूर आदमी न्याय प्रक्रिया को अपना सकता है यदि कहीं कोई परेशानी आती है तो फरीदाबाद कोर्ट की पहली मंजिल पर डालसा का ऑफिस है वहां पर संपर्क करके मदद ली जा सकती हैं।
देवलोक टेस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डीपी संत ने सभी अतिथि गणों का फूल मालाओं से सम्मान किया और दूसरी तरफ उनसे अतिथि गणों ने आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समाजसेवी टिपर चंद शर्मा ने पुनीत कार्य को करने के लिए देवलोक ट्रस्ट, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं तारा नेत्रालय की पदाधिकारियों को बधाई दी तथा लाभार्थियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागृत रहना चाहिए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच एवं आंख जांच कराते रहनी चाहिए। सीजेएम रितु यादव ने कहा कि तारा नेत्रालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित मुफ़्त नेत्र जाँच शिविर अति सराहनीय रहा। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा की सभी को उनके हितों हेतु जागरूक करना, हमारे लक्ष्य है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मानसिंह ने आयोजक समितियां की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जनहित में उत्कृष्ट सेवा है जो जरूरतमंदों को घर बैठे लाभ मिले और कानूनी जागरूकता शिविर के माध्यम से निर्धन गरीब असहाय लोगों को अच्छा लाभ मिल रहा है जो बहुत सराहनीय सेवा कार्य है।
इस अवसर पर तारा संस्थान के प्रबंधक रामेश्वर जाट सहित उनकी टीम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता और स्टेनो प्रभात के अलावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश महासचिव विनोद मित्तल सहित वेद वशिष्ठ, अनुराग गर्ग, गोपाल शर्मा.योगेंद्र चौहान. के सी माहौर व वंदना के अलावा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन संजय कॉलोनी के प्रधान चौधरी करण नंबरदार के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और देव लोक ट्रस्ट के पदाधिकारी व मंदिर के सेवक नूतेश अत्री नवीन मास्टर जी.दलवीर अत्री. लक्ष्मण. पिंटू.ब्रह्म सिंह. कवंर सैन. करण .अर्जुन .कालू. अंजू. बाला.कमलेश .विमला .आशा. समीक्षा.बबीता सहित अन्य सहित मंदिर के सेवक शामिल थे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)