कामधेनु गोधाम में आईएएस सौरभ गर्ग ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन

कामधेनु गोधाम में आईएएस सौरभ गर्ग ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन

नवभास्कर न्यूज नूँह/तावड़ू, (योगेश अग्रवाल): आई.ए.एस सौरभ गर्ग ने कामधेनु गोधाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मासिक हवन का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन पंडित मनोज आमेटा, शिक्षाविद् एवं प्रेरक प्रवक्ता, उज्जैन और बतौर मुख्य अतिथि आई.ए.एस सौरभ गर्ग, सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंट (एम ओ एस पी आई), भारत सरकार व रमेश कांडपाल, अखिल भारतीय अनुव्रत ट्रस्ट, बतौर विशिष्ट अतिथि महावीर यादव पार्षद वार्ड नंबर 10 गुरुग्राम, गौऋषि दीदी प्रेमलता, प्रेम जन कल्याण सेवा संस्थान व मदनलाल जिंदल प्रसिद्ध उद्योगपति तथा समाजसेवी दिल्ली के अलावा शिविर संचालन डॉ. अनुष्का बी.एच.एम.एस और डॉ. गगनप्रीत कौर एस्थेटिक कॉस्मेटिक तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
हवन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन रमेश आर्य ने किया । हवन प्रथा के अनुसार जून मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।
स्वागत कार्यक्रम में सौरभ गर्ग का स्वागत एस.पी.गुप्ता, यशपाल सिंघल, वर्तिका अग्रवाल तथा गाँव के सरपंच एवम् अन्य ग्रामीणों ने, रमेश कांडपाल का शशि गुप्ता, विशाल गर्ग ने, पंडित मनोज आमेटा का आचार्य मनीष शर्मा, ऊषा गर्ग, दीपक गर्ग ने, महावीर यादव का शशि गुप्ता, रुचिर गुप्ता, अनुपम गुप्ता ने, गौऋषि दीदी प्रेमलता का सुनील जिंदल, पायल गर्ग ने, मदनलाल जिंदल का डॉ. सविता उपाध्याय, महेन्द्र गोयल ने तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान में पंचगव्य निर्मित घी का गिफ्ट पैक भेंट करके किया।
डॉ. एस पी गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि गोमाता के सान्निध्य में रहने से गोमाता की चतुर्विध कृपा हमारे ऊपर बरसती है। उन्होंने बताया कि यहाँ गोशाला, कल्पवृक्ष, नैचुरोपैथी, आयुर्वेदिक, योग, पंचकर्म, गो-थेरैपी, पञ्चगव्य आधारित उत्पादों का निर्माण इत्यादि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका सभी को लाभ उठाना चाहिए।
गौऋषि दीदी प्रेमलता ने बताया कि गोमाता के गोबर का मूल्य सोने से भी अधिक है। वह गोमाता के गोबर द्वारा 2000 से अधिक वस्तुएं बनाने के लिए उपयोग कर रही है। उन्होंने भारतवर्ष के दूर-दराज के इलाकों में पञ्चगव्यों से निर्मित उत्पादों का प्रचार प्रसार किया है। उन्होंने गोमाता के गोबर का विभिन्न उत्पादों में उपयोग का वर्णन किया।
पार्षद महावीर यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम सब गोमाता के बारे में बातें तो करते है लेकिन गोमाता को पालना नहीं चाहते। हम सभी को किसी न किसी रूप में गोसेवा अवश्य करनी चाहिए।
पंडित मनोज आमेटा ने वैदिक मंत्र “संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्। देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते।। अर्थात हम सब एक साथ चलें; एक साथ बोलें; हमारे मन एक हों। प्राचीन समय में देवताओं का ऐसा आचरण रहा इसी कारण वे वंदनीय हैं” से किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की एक पंक्ति का जिक्र किया कि “शिक्षा मनुष्य में पहले से ही मौजूद पूर्णता की अभिव्यक्ति है” उनका मानना था कि शिक्षा व्यक्ति में पहले से ही मौजूद शक्ति, बुद्धि और क्षमता को प्रकट करने में मदद करती है, जो परमात्मा से प्राप्त होती है।
रमेश कांडपाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि गोधाम साधना का एक केंद्र है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति 5 मुद्राओं – अरिहंत मुद्रा, आचार्य मुद्रा, सिद्ध मुद्रा, उपाध्याय मुद्रा और मुनि मुद्रा का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। सौरभ गर्ग ने डॉ. एस पी गुप्ता का उन्हें यहाँ बुलाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संस्थान जिस तरह का कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है। यहाँ ज्ञान-विज्ञान का जो प्रचार-प्रसार हो रहा है वह सराहनीय है।
अध्यक्षा शशि गुप्ता ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में मुख्य अतिथि सौरभ गर्ग के बारे में बताया कि उनके व्यक्तित्व की विशेषता उनकी सादगी और सरलता है। संस्थान के एक अनुरोध पर ही उन्होंने यहाँ आना स्वीकार कर लिया। आधार कार्ड की क्रांति के प्रवर्तकों में सौरभ गर्ग का नाम अग्रणी है । सभी अतिथियों और गोप्रेमियों के पधारने के लिए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, डॉ. सविता उपाध्याय, नन्दिनी तिवारी, डॉ. अनुष्का, ए.पी.मलिक, डॉ. ओ.पी.चौहान, पूनम शर्मा, भावना, शुभम जैन, जयन्त कांडपाल, महावीर आर्य, पिंकी शर्मा, सुनील शर्मा, यतिका, पारस, सिमोनी राव, हर्षवर्धन, मान्या, नमन, सोनू तायल, बालकिशन सोनी, रमेश चौधरी, इन्द्रजीत, नरेश कुमार, ईश्वर, राकेश, सोना, सागर सिंह, ज़ुबैर मोहम्मद, शुभम, सुनील कुमार, अभिषेक अग्रवाल, पंडित सोहन लाल, श्रीमती सुशीला भारद्वाज, चन्दन सिंह, ब्रह्म प्रकाश कौशिक, दलबीर सिंह, डॉ. मैत्रेयी, मनीष, वंशू, अजय, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, नवीन झा (दिल्ली), तावडू से पवन गुप्ता, धर्मवीर गर्ग, राजबीर शर्मा सरपंच, तेजपाल तंवर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।