सांवरिया सरकार परिवार ने धूमधाम से मनाया पंचम वार्षिक महोत्सव

सांवरिया सरकार परिवार ने धूमधाम से मनाया पंचम वार्षिक महोत्सव

नवभास्कर न्यूज बल्लभगढ़: सांवरिया सरकार परिवार का पंचम वार्षिक महोत्सव अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन से पूर्व बाबा की निशान यात्रा भी बहुत ही धूमधाम से निकाली गई । यह यात्रा पथवारी मंदिर चावला कॉलोनी से चलकर मुख्य बाजारों से होती हुई उत्सव स्थल तक पहुंची। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजो के साथ बाबा की निशान यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। इस यात्रा में खाटू श्याम जी का स्वरूप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस पंचम वार्षिक उत्सव में श्याम बाबा का फूलों से सजा स्वरूप ओर दरबार, इत्र वर्षा, 56 भोग, बाबा की रसोई और प्रांगण में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सांवरिया सरकार परिवार के पंचम महोत्सव कीर्तन में आए हुए श्याम बाबा के भजन गायक अनमोल शुभम पाराशर कोलकाता, अधिष्टा अनुष्का, मध्य प्रदेश, आकाश अरोड़ा ,मनीष लाडला ,अंकित खंडेलवाल और रिंकू गोयल ने बाबा के सुंदर-सुंदर मंत्र मुग्ध भजनों से गुणगान किया। शिवम इंटरनेशनल की तरफ से बाबा के चरणों में आर्केस्ट्रा की हाजिरी लगाकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। बाबा के भक्तों को बाबा के दर्शन करने में कोई भी परेशानी ना हो उसके लिए लाइन लगवा कर बारी-बारी से बाबा के जोत पर घी चढ़ाने और दर्शन करने का कार्य सांवरिया परिवार के सदस्यों द्वारा निभाया गया। बुजुर्ग महिला व पुरुषों के लिए अलग से दर्शन करने की व्यवस्था बनाई गई थी। सांवरिया सरकार परिवार के प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर भव्य रूप देने के लिए श्री सांवरिया सरकार परिवार के श्री कृष्ण मित्तल, प्रवीण कुमार,गुलशन मित्तल, नरेंद्र मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, शुभम, राम शर्मा, ललित, दीपांशु गुप्ता, राजेश मित्तल, गौरव, प्रेम प्रकाश, यशु जैन, मोहित वशिष्ठ,नितिन गोयल,मदन गोपाल,,कपिल मित्तल और अनेकों सेवादार बाबा के इस भव्य कार्यक्रम में अपना श्रम दान कर सहयोग किया। उन्होंने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्य करने का उद्देश्य उनका वह उनकी कमेटी का बस यही है कि प्रत्येक व्यक्ति को बाबा श्याम के नाम से जोड़ना और सभी के अंदर भक्ति भाव पैदा करना है।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।