तिरखा कॉलोनी ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक शारदा राठौर को एक तरफा समर्थन

-तिरखा कॉलोनी में आयोजित जनसभा में उमड़ा लोगों का जन सैलाब
नवभास्कर न्यूज़ .बल्लभगढ़ :तिरखा कॉलोनी ने बल्लभगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर को एक तरफा समर्थन देकर उनकी जीत को ओर भी ज्यादा निश्चित कर दिया है। इस मौके पर तिरखा कॉलोनी के लोगों ने उन्हें 36 मीटर लंबी 36 बिरादरी की पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया।
इस स्वागत समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए और अपने समर्थन का जज्बा दिखाया। कई युवाओं और बुजुर्ग भी शारदा के साथ खड़े हुए जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सब का दिल से धन्यवाद करती हूं। मेरा उद्देश्य आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र को बेहतर बनाना है। यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं बल्कि आप सभी का है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मूलचंद शर्मा यहां से पिछले 10 साल से मंत्री व विधायक हैं लेकिन बल्लभगढ़ में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। गोवंश की दुर्गति हो रही है ना तो लोगों को मीठा पानी मिल रहा है और ना ही बिजली सही से मिल रही है। मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की हालात बद से बदत्तर कर दी है। राठौर ने कहा कि अगर जनता उन्हें इस बार अपना विधायक चुनती है तो वह एक बार फिर बल्लभगढ़ को विकास की पटरी पर लाने का कार्य करेंगी और लोगों की बहुमूल्य सुविधा जो कि भाजपा मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक ने उनसे छीनी है उन्हें एक बार फिर दिलाने का कार्य करेंगी और बल्लभगढ़ का विकास करेंगी।