सावन महोत्सव एवं दायित्त्व ग्रहण समारोह हर्षोउल्लास से मनाया

सावन महोत्सव एवं दायित्त्व ग्रहण समारोह हर्षोउल्लास से मनाया

-भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा ने किया कार्यक्रम का आयोजन
-सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित महिलाओं ने सावन के गीतों पर किया नृत्य
-शाखा में जुड़े एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने ली शपथ नवभास्कर न्यूज , फरीदाबाद:
भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा ने रविवार देर शाम चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सावन उत्सव व दायित्व ग्रहण समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी अभियंता डीएचवीबीएन संजय मंगला थे। जबकि अतिथि के रूप में प्रांतीय महिला संयोजिका विनिता गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक एस.एन.बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अजय अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संदीप मित्तल, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संजय मंगला सहित अन्य अतिथियों ने की। कार्यक्रम के दौरान शाखा के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव अनुराग जिंदल, कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग, महिला संयोजिका रचना जिंदल को दायित्व ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाई। इससे पहले शाखा के प्रधान अनुज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए लोगों का अभिवादन किया।
इस मौके पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीत भी गाकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार देश भक्ति गीत आदि भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर शाखा के प्रधान अनुज गुप्ता ने कहा कि
भारत विकास परिषद एक सामाजिक संस्था है जो समाज के उद्धार के लिए नित्य प्रयास करती रहती है।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।