संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ भव्य आयोजन

नवभास्कर न्यूज़ बल्लभगढ़: सियाराम सेवा मंडल की महिला टीम एवं श्री वैश्य अग्रवाल समाज अग्रसेन भवन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में किया गया। प्रेरणा अग्रवाल एवं अक्कू ठुकराल ने बताया कि अयोध्या में रामलला को स्थापित होने की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
सुंदरकांड पाठ में आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजन में पूनम मंगला, शकुंतला सिंघल, सविता अग्रवाल, हेमा जैन, पूनम अग्रवाल, यशिका अग्रवाल उमा अग्रवाल, अंजना गोयल, रितु गोयल, छवी बंसल, रेनू गुप्ता, नेहा गोयल, कौशल अग्रवाल एवं चावला कॉलोनी की महिलाओं का प्रमुख योगदान रहा। सीमा सिंगला ने कुमकुम लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी, वंदना बंसल, नेहा गर्ग, भाजपा नेता महेश गोयल, भगवानदास गोयल, कन्हैया गोयल, जय किशन गर्ग, सुनील गोयल, गोपाल गोयल, ईश्वर दयाल गोयल, लोकेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मुकेश मित्तल, सतीश मंगला, ज्ञानचंद गोयल, सुमित मंगला, वरिष्ठ कवि पुनीत पांचाल, जितेंद्र सिंगला, ललित गोयल, कन्हैया गर्ग, नरेश अग्रवाल एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल .9810366590)