राष्ट्रपति ने जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में 1536 विद्यार्थियों-शोधार्थियों को दी डिग्रियां

नवभास्कर न्यूज, फरीदाबाद: भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को फरीदाबाद के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के पंचम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।भारत की राष्ट्रपति ने चौथी औद्योगिक क्रांति में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर बल दिया उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को मजबूत एवं प्रभावशाली बनाना होगा।
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हरियाणा की बेटियां।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कूपर, पुलिस आयुक्त ओ.पी. नरवाल, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, विश्वविद्यालय की विभिन्न निकायों के सदस्य, पूर्व छात्र संघ के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)