डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने मनाया नेशनल स्पेस डे

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने मनाया नेशनल स्पेस डे

स्पेस साइंटिस्ट व स्पेस इंडिया के प्रतिनिधियों ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
नवभास्कर न्यूज़. फरीदाबाद: डीपीएस ग्रेटर फरीदादबाद के विद्यार्थियों ने नेशनल स्पेस डे मनाया। इस मौके पर डा.उगर गवेन एरोस्पेसइंजीनियरिंग के प्रोफेसर व साइंटिस्ट तथा शालिनी भाम्बा को फाउंडर एंड डायरेक्टर कैपेसिटी बिल्डिंग स्पेस इंडिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल डा.बिंदु शर्मा ने की। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों से अंतरिक्ष से संबंधित बाचतीत की। इस दौरान विद्यार्थी जानकारी प्राप्त कर काफी रोमांचित नजर आए। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने विशेष रूप से डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल की स्पेस लैब में बनाए गए मून म्युजियम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर शिव शक्ति प्वाइंट पर लैंडिंग, विश्व के रॉकेट सहित अंतरिक्ष के प्रोजैक्टों व अन्य संसाधनों को बखूबी दर्शाया और अतिथियों को उनके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि आज सभी भारतवासियों के लिए गौरवांवित करने वाला दिन है और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने भी इस गौरवमय दिन को मनाया है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के लिए शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें आज काफी कुछ सीखने को मिला और वे काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर अतिथियों ने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों व अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कैप्शन : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के मून म्यूजियम का निरीक्षण करते साइंटिस्ट डा. उगर गवेन व शालिनी भांबा।
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थी नेशनल स्पेस डे मनाते हुए

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।