“एक उड़ान” कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया टी. बी. जांच शिविर का आयोजन

–दीप आश्रम की भांति सभी जरुरतमंदों को मिले मदद – हितेश कुमार मीणा
नवभास्कर न्यूज गुरुग्राम: एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं सिविल अस्पताल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में राजीव नगर स्थित दीप आश्रम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं 100 डेज मिशन 2025 टी बी जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में डाक्टरों द्वारा जांच के पश्चात निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा मौजूद रहे। अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट राष्ट्रीय राइफल शूटर देवर्षि सचान व उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने देवर्षि सचान को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में चल रही स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी बच्चों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यों जैसे पेंटिंग एवं दीपक बनाना आदि को देखा और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने देव आश्रम के संचालक से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे तुरन्त सम्पर्क करने को कहा। हितेश कुमार मीणा ने कहा कि जिले में दीप आश्रम की भांति सभी जरुरतमंदों को मदद मिले,उनका यह हमेशा प्रयास रहेगा।
एक उड़ान की संस्थापिका हितेश कुमार मीणा अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम होने के साथ साथ एक बेहतरीन समाजसेवी व मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक भी है। उनका जीवन जमीन से जुड़ा है,संघर्ष करके उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। कल्याणी सचान ने बताया कि डॉ वीरेंद्र यादव डायरेक्टर एवं सीएमओ गुरुग्राम के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ जांच में “एक उड़ान” संस्था द्वारा अभी तक लगभग 25000 से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल से डॉ हरदीप सलूजा और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा व एक उड़ान से कविता सरकार ,कल्याणी सचान, एस पी अग्रवाल और दीपाआश्रम के सभी सदस्य शामिल रहे ।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)