केंद्रीय राज्य मन्त्री के सचिव ब्रह्म दत्त का 70वाँ जन्म दिवस मनाया

केंद्रीय राज्य मन्त्री के सचिव ब्रह्म दत्त का 70वाँ जन्म दिवस मनाया

नवभास्कर न्यूज तावडू: कामधेनु आरोग्य संस्थान में ब्रह्म दत्त, अतिरिक्त सचिव,भारत सरकार (सेवानिवृत्त) एवं वर्तमान सचिव, राज्य मन्त्री राव इन्द्रजीत सिंह का 70वाँ जन्मदिवस मनाया गया । इसका आयोजन ब्रहम दत्त के पुत्र विनीत गौड़, पुनीत गौड़ तथा उनके परिवार एवं कामधेनु आरोग्य संस्थान ने मिलकर किया । सर्वप्रथम अध्यक्षा शशि गुप्ता एवं डॉ.एस.पी.गुप्ता ने यज्ञ का संचालन किया । तत्पश्चात् 70 दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. गुप्ता ने दीर्घ आयु तथा स्वस्थ आयु की कामना करते हुए कहा कि जैसे ब्रह्म दत्त दूसरों की सेवा में तत्पर रहते हैं उसी प्रकार हमें भी उसे जीवन में अपना कर जीवन सार्थक करना चाहिए । ब्रह्म दत्त के पौत्रों की ओर से दादाजी को समर्पित एक चलचित्र का प्रदर्शन किया गया । उनके पुत्रों ने संस्थान में पिताजी के नाम से एक फव्वारा भी समर्पित किया। जिसका लोकार्पण ब्रह्म दत्त तथा डॉ. गुप्ता ने सभी के साथ मिलकर किया । इस अवसर पर ब्रह्म दत्त के द्वारा आम का पौधा भी लगाया गया।
उसके बाद ब्रह्म दत्त तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों ने गोपूजा की और गोमाता को सवामणि अर्पित की।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।