डॉ बाँके बिहारी को सौंपा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त संयोजक का दायित्व

डॉ बाँके बिहारी को सौंपा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त संयोजक का दायित्व

नवभास्कर न्यूज . फरीदाबाद: संघ प्रकल्प शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय हरियाणा प्रान्त का शिक्षण वर्ग PIET engionring महाविद्यालय में लगाया गया। इस वर्ग में लगभग न्यास के दायित्यवान पदाधिकारीयों ने सहभागिता की। इस कार्य शाला में कार्य कर्ताओं में नया जोश भरने के साथ न्यास को बृहद आकार कैसे दिया जाये ,इस संबंध में अनेक टिप्स सिखाये। न्यास की कार्य शैली बैठक प्रवास के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र के मुख्य संयोजक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जगराम सिंह ने प्रांतीय स्तर पर दायित्वों की घोषणा की। इस अवसर पर बल्लबगढ़ निवासी डॉ बाँके बिहारी को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के विषय भारतीय ज्ञान परम्परा का हरियाणा प्रान्त संयोजक का दायित्व प्रदान किया। इस अवसर पर न्यास के प्रधान कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय के कुल सचिव संजीव शर्मा, सरंक्षक पूर्व प्राचार्य मेजर सिंह, न्यास के संयोजक प्रो देवी भूषण, चरित्र निर्माण के क्षेत्रीय संयोजक प्रो हितेंद्र शर्मा, भारतीय ज्ञान परम्परा के क्षेत्रीय अधिकारी पूर्व कुलपति प्रो राधेश्याम शर्मा, संस्कृति साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जनरल जय दीप, कुलपति प्रो रमेश भारद्वाज आदि अनेक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहें। न्यास का प्रान्त का दायित्व मिलने पर आरएसएस के नगर कार्यवाहक प्रसिद्ध कवि एडवोकेट सौरभ मुदगल भाजपा किसान मोर्चा के उप प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त शर्मा व डॉ राजेश आर्य तथा न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366 590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।