मुुस्कान के साथ डीपीएस के नए सत्र की हुई शुरुआत

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद, : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी के नए सत्र की शुरुआत मुस्कान दिवस मनाकर की गई। इस मौके पर स्कूल में आरंभ उत्सव मनाया गया जिसमें रंग-बिरंगे पोस्टरों से स्कूल को सजाया गया। नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्रों को स्माइली बैज देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए विभिन्न खेलों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। इस उत्वस का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से रूबरू करवाते हुुए उन्हें शिक्षकों व सहपाठियों के साथ सहज करना रहा। इस दौरान बच्चों ने स्माइली बैज के साथ जमकर मस्ती की। स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।