आपातकाल के काले अध्याय पर मनाया संविधान हत्या दिवस,बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री हुए शामिल

आपातकाल के काले अध्याय पर मनाया संविधान हत्या दिवस,बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री हुए शामिल

नवभास्कर न्यूज गुरुग्राम: कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम की कड़ी में गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी रहे । इस अवसर पर उन्होंने आपातकाल के उस दर्दनाक समय लोकतन्त्र सेनानियों तथा उनके परिवार द्वारा झेली गई यातनाओं के विषय में बताते हुए सेनानियों को नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोकतन्त्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज , सत्यपाल गुप्ता (डॉ. एस.पी.गुप्ता सेवानिवृत्त आई.ए.एस) तथा श्रीचंद गुप्ता को उनके योगदान के लिए नमन किया तथा सम्मानित किया ।
इसी तरह दूसरा कार्यक्रम आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हिपा (हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रशन) में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन भाजयुमो (भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा) द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी रहे।
इस अवसर पर उन्होंने आपातकाल के उस दर्दनाक समय लोकतन्त्र सेनानियों तथा उनके परिवार द्वारा झेली गई यातनाओं के विषय में बताते हुए सेनानियों को नमन किया ।
इस अवसर पर उन्होंने लोकतन्त्र सेनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज , सत्यपाल गुप्ता(डॉ. एस.पी.गुप्ता सेवानिवृत्त आई.ए.एस) तथा श्रीचंद गुप्ता को उनके योगदान के लिए नमन किया तथा सम्मानित किया । महावीर भारद्वाज ने अपने ऊपर बीती उन यातनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि उस समय यदि ये एक लाख स्वत्न्त्रता सेनानी आंदोलन में ना उतरते तो आज लोकतंत्र की जगह तानाशाही होती ।
इस अवसर पर खेल मन्त्री गौरव गौतम, राज्य मन्त्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी विधायिका बिमला चौधरी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ.एसपी.गुप्ता सेवानिवृत्त आईएएस को सम्मानित करते मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।