हंगरी में चल रही वर्ल्ड यूथ किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद की छोरियों ने लहराया परचम

नवभास्कर न्यूज़, फरीदाबाद: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही “वर्ल्ड यूथ किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप” में फरीदाबाद की सौम्या भारद्वाज और रिद्धिमा कौशिक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की मंगलवार को हुए मुकाबले में सौम्या भारद्वाज ने हुंगरी एवं यूनाइटेड अरब अमीरात की खिलाड़ी को हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई है।
वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद की ही खिलाडी रिद्धिमा कोशिक ने ग्रीस के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की भारतीय किकबॉक्सिंग के 30 सदस्यों का दल हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है और भाग लेने के लिए आया हुआ है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 70 देशों के 2200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैँ।