सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं सुनेंगी आईएएस अधिकारी डॉ.मंजुला एन

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं सुनेंगी आईएएस अधिकारी डॉ.मंजुला एन

-जनरल ऑब्जर्वर डॉ० मंजुला एन सहित सभी ऑब्जर्वर प्रात: 11 से 12 बजे तक डीसीआरयूएसटी गेस्ट हाउस में सुनेंगी लोकसभा चुनाव से संबंधित समस्याएं

नवभास्कर न्यूज सोनीपत:सोनीपत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्ष 2002 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ० मंजुला एन को जरनल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। उनका मोबाईल नंबर-9354935000 है। वहीं एक्पेंडिचर ऑब्जर्वरों में 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी अविजीत रक्षित और 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी मेहता मनीष महेन्द्राकुमार शामिल हैं।
आईआरएस अधिकारी अविजीत रक्षित का मोबाईल नंबर- 8307484294 तथा मेहता मनीष महेन्द्राकुमार का मोबाईल नंबर- 9817440045 है। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी कुशुम पुनिया को करनाल व सोनीपत लोकसभा के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर-9771400451 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनरल व एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी) मुरथल के गेस्ट हाउस में प्रतिदिन प्रात: 11 से 12 बजे तक लोकसभा चुनाव से संबंधित समस्याएं सुनेंगे। वहीं पुलिस ऑब्जर्वर पानीपत रिफाईनरी गेस्ट हाउस में रहकर दोनों लोकसभा क्षेत्रों का कार्य करेंगी।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।