सेक्टर-21ए में दुर्गा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

सेक्टर-21ए में दुर्गा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां


आयोजन सेक्टर-21ए के सामुदायिक भवन में हुआ
-तानसेन महाविद्यालय की छात्राओं ने किया मंत्र-मुग्ध

नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद:सेक्टर-21 ए के सामुदायिक भवन में सर्वोजनी दुर्गा एण्ड काली पूजा समिति की ओर से सप्तमी पर मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेक्टर-21 सी के तानसेन संगीत महाविद्यालय के छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के कमल सरकार और महासचिव रिपुन दास ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही किया। इस अवसर पर विभिन्न म्युजिकल ग्रुपों की ओर से भी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में तानसेन संगीत महाविद्यालय के डॉयरेक्टर रवि वर्मा ने बताया कि उनकी ओर से जयपुर राजघराने के कथक गुरु रतन लाल, सहयोगी प्रीति,प्रबंधक ज्योति व रूबी ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान गायन में सरस्वती वंदना, दुर्गा राग और नृत्य में उमिका जैन और श्रेया भट्ट ने राधा रानी की मनमोहक प्रस्तुति दी। गु्रप डांस में मितवा,गरबा और कथक ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समिति के प्रधान कमल सरकार ने बताया कि 12 अक्तूबर को सुबह सवा दस बजे महादसवीं का पूजन होगा औैर दोपहर को सिंदूर भरण की रस्म के साथ मां दुर्गा की विदाई की जाएगी।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।