सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी नियुक्त

सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी नियुक्त

नवभास्कर न्यूज़ फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने फरीदाबाद जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पलवल व जींद जिला कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है। सुमित गौड़ को जहां पलवल जिला कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी तो वहीं रिंकू चंदीला को जींद कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी बनाया गया है। अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला ने कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व, हरियाणा प्रदेश नेतृत्व व प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रुप में आमजन की आवाज सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम कर रही है, भाजपा सरकार को हरियाणा में बने सौ दिन का समय बीत चुका है, लेकिन भाजपा का विकास ढूंढे नहीं मिल रहा है, यह केवल कागजों में विकास करते है, जबकि जमीनी स्तर पर यह शून्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कमेटी धरने-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा सरकार के विकास की पोल खोलने का काम करेगी।

(योगेश अग्रवाल .9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।