साई धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

साई धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

नवभास्कर न्यूज फरीदाबादः शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, साई धाम सेक्टर 86 में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक डाॅ. मोतीलाल गुप्ता के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश अग्रवाल व प्रमुख समाज सेवी पंकज सिंघला, करण गोयल, महावीर गोयल, शीतल जैन का शिविर संयोजक केदारनाथ अग्रवाल, के ए पिल्लै, प्रधानाचार्या बीनू शर्मा, सी के मिश्रा, रतन मुंशी, विकास मल्होत्रा, नरेन्द्र जैन, सामलिया गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, नीरा गोयल, ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया।
केदार नाथ अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह रक्तदान शिविर लगाए जाते रहेंगे। शिविर के आयोजन में पियूष गोयल, गोपाल गोयल, राजन गुप्ता, प्रमोद शर्मा, शिवम दीक्षित आदि का सराहनीय सहयोग रहा। शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों के साथ छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।