सांवरिया सरकार परिवार द्वारा चतुर्थ श्री श्याम वार्षिकोत्सव 8 जून को होगा आयोजित

नवभास्कर न्यूज .फरीदाबाद:सांवरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट (रजि) द्वारा चतुर्थ श्री श्याम वार्षिकोत्सव 8 जून 2024 शनिवार को अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।कार्यक्रम से एक दिन पहले संस्था के द्वारा सभी श्याम प्रेमियों के साथ मिलकर श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान यात्रा 7 जून 2024 शुक्रवार को पथवारी मंदिर से शाम 4 बजे शुरू होकर मुख्य बाजारों से निकलकर उत्सव स्थल तक पहुंचेगी। संस्था के प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि श्याम बाबा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भव्य दरबार पुष्प वर्षा 56 भोग श्याम रसोई बाबा का मनोहरी श्रृंगार और अखंड ज्योति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बाबा के प्रेमियों के लिए शीतल पांडेय दिल्ली से, प्रमोद त्रिपाठी जयपुर से,मनीष श्याम लाडला फरीदाबाद से,नरेश सैनी गुरुग्राम से,नितिन श्याम दीवाना फरीदाबाद से बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन रिंकू गोयल करेंगे। श्री श्याम वार्षिकोत्सव में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकिया व महारास शिवम इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि उनके इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि स्वयं खाटू के नरेश तीन बाण धारी श्याम बाबा होंगे और इस कार्यक्रम में आए सभी श्याम प्रेमियों के दुख दर्द को हरकर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
श्याम प्रभु के इस वार्षिक उत्सव का प्रमुख टीवी चैनलों और यूट्यूब चैनल श्री श्याम जगत व अन्य फेसबुक पेज पर भी लाइव दिखाया जाएगा साथ ही प्रधान ने बताया कि श्याम प्रभु की कृपा से इस संकीर्तन में आए भक्तों को लकी ड्रा के माध्यम से चांदी की बांसुरी उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
आयोजन में सांवरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड के पदाधिकारी मोहित वशिष्ठ, कपिल मित्तल, गुलशन मित्तल, दीपांशु गुप्ता, मनीष गर्ग आकाश गुप्ता, श्यामसुंदर मित्तल, विकास गुप्ता, श्री कृष्ण मित्तल, बृजमोहन दीक्षित, नरेंद्र मित्तल आदि लोगों का सहयोग रहेगा।
(योगेश अग्रवाल)