श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्याम फाल्गुन महोत्सव में जमकर झूमे भक्त

श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्याम फाल्गुन महोत्सव में जमकर झूमे भक्त

भजन गायक राज पारीक, पलविन्दर पलक व दिनेश सुशेलिया ने दी भजनों की शानदार प्रस्तुति
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः
श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट बल्लभगढ़ द्वारा सीकरी में शनिवार रात दीप फॉर्म हाउस में आयोजित पंचम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव-2024 बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण खाटूधाम की तर्ज पर सजा श्याम दरबार रहा।वहीं दोनों ओर गणेश, हनुमान, शिव पार्वती और बांके बिहारी विराजित थे।
महोत्सव ग्वालियर श्री श्याम हवेली से आए श्याम भैय्या के सानिध्य में बेहद श्रद्धा से मनाया गया। इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी, कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, आप नेता रविंद्र फौजदार,समाजसेवी बिट्टू पंजाबी, भाजपा नेता जितेंद्र बंसल सहित अनेकों राजनेताओं व समाजसेवियों ने भगवान खाटू श्याम के दरबार में अपनी हाजिरी दी।
इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन श्यामसुदंर गोयल, वाइस चेयरमैन महेंद्र बंसल, प्रधान बृजभूषण गोयल,सरंक्षक रवि सिंगला, संयोजक प्रदीप गुप्ता, सलाहकार प्रमोद डिबड़ेवाल, उपप्रधान मुरारी लाल गर्ग सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिाकरियों ने आए हुए अतिथियों व भजन गायकों का अभिवादन किया।
महोत्सव में कोलकाता से भजन गायक राज पारीक ने भजनों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने ‘मेरी बिगड़ी बनाने वाला श्याम सांवरा’ सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए है..और ‘आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ के ’ भजन की शानदार प्रस्तुति दी। इस बीच फतेहबाद पलविन्दर पलक ने अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। उन्होंने ’कलयुग में बाबा तेरा जोर है पकड़ो ना हाथ ये कमजोर है’ ’हारे का तू तो सहारा है,सारी दुनिया में यहीं शोर है और ’हारा हूं बाबा पर तूझ पर भरोसा है जीतूंगा एक दिन यह दिल कहता है’ भजन पर भक्त पूरी तरह भक्तिमय हो गए। इस दौरान झुंझुनू राजस्थान के दिनेश सुशेलिया ने अपने भजनों के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव में मंच का संचालन वेद वशिष्ठ ने किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने महोत्सव में जोरशोर से हिस्सा लिया। महोत्सव से पहले शनिवार सुबह गाजे बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।