श्री राधे मित्र मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री राधा रानी जन्मोत्सव

श्री राधे मित्र मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री राधा रानी जन्मोत्सव

नवभास्कर न्यूज़ बल्लभगढ़: श्री राधे मित्र मंडल बल्लभगढ़ द्वारा 14वां श्री राधा रानी जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया‌। मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री राधा रानी जन्मोत्सव के अवसर पर पहले सुबह अनाज मंडी बल्लभगढ़ से अम्बेडकर चौक होते हुए शिव मंदिर चावला कॉलोनी के लिए सैकड़ों महिलाओं व बैंड बाजे के साथ अभिषेक कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद शिव मंदिर मे पहुंच कर आचार्य प्रेम प्रकाश कटारा जी बरसाना वालो के सानिध्य में श्री राधा रानी का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया। राधा रानी जन्मोत्सव के अवसर पर सायं को अग्रवाल धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

जिसमें फरीदाबाद की प्रसिद्ध गायिका कोमल चोपड़ा, बरसाना की मनीषा ठाकुर व दिल्ली की पारूल गाबा ने राधा रानी के जन्म की बधाई गायन किया। मनीषा ठाकुर के भजन मैं तो भानू बाबा के घर जाउंगी बंधाई ले कर आऊंगी भजन पर मंडल की सभी महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक गोयल, उमेश गर्ग, राजेश सैनी, योगेश गोयल, सी बी रावल, राकेश कुमार गुप्ता, प्रवीण गर्ग, हरिकिशन मित्तल, पारस अग्रवाल, दिनेश मंगला, नितिन मित्तल, जितेश गोयल व अनुराधा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।