श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की श्रद्धा से की गई बड़ी पूजा

श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की श्रद्धा से की गई बड़ी पूजा

नवभास्कर न्यूज ,बल्लभगढ़: भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति के अनमोल रत्न खरतरगच्छीय जैनाचार्य 1008 श्री मणिधारी दादा गुरुदेव श्री मणिधारी दादा गुरुदेव के 884वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। आयोजन श्री आत्म वल्लभ जैन भवन सेक्टर-16 में किया गया। पूजा बीकानेर के भजन गायक महेंद्र कोचर द्वारा बेहद अच्छे ढंग से कराई गई।

कार्यक्रम के दौरान सुबह 7 बजे से स्नात्र पूजा मंदिर परिसर में हुई । इसके बाद सुबह 9 बजे से श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा कराई गई। इस दौरान श्री मणिधारी गुरुदेव के शानदार भजनों पर पूजा के दौरान मौजूद सैकडों भक्तों ने नृत्य कर माहौल को बेहद भक्तिमय बना दिया। आयोजन टी.आर.जैन परिवार, राजेंद्र जैन सिंधड़ परिवार व पी.सी जैन परिवार की ओर से कराया गया। इस मौके पर श्री आत्मनन्द जैन सभा के प्रधान एवं उद्योगपति राजकुमार जैन ओसवाल, वीनित जैन, जे.बी.जैन, प्रवीन रांका, प्रमोद कुमार सिंधड़, पंकज जैन सहित फरीदाबाद के अनेकों उद्योगपति सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहै।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।