श्री जिनचंद्र सूरी का दो दिवसीय मेला 10-11 सितंबर को होगा आयोजित

श्री जिनचंद्र सूरी का दो दिवसीय मेला 10-11 सितंबर को होगा आयोजित

884 वें जन्मोत्सव पर धूमधाम से होगा कार्यक्रम आयोजित
श्री जैन मंदिर दादाबाडी तीर्थ, महरौली में होगा आयोजन
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद:भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति के अनमोल रत्न खरतरगच्छीय जैनाचार्य 1008 श्री मणिधारी दादा गुरुदेव श्री जिनचंद्र सूरी के 884वें जन्मोत्सव पर 10-11 सितंबर को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन श्री जैन मंदिर दादाबाड़ी तीर्थ, महरौली दिल्ली में होगा। यह जानकारी श्री जैन मंदिर दादाबाडी के प्रबंधक मुनीश कुमार भंसाली ने फरीदाबाद में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
मेले के पहले दिन 10 सिंतबर को सुबह 10.30 बजे भगवान आदिनाथ व श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11.30 बजे गुरुदेव के चरणों में 101 किलो का एक लड्डू अर्पण किया जाएगा। इसके बाद 12.30 बजे आदिनाथ भगवान की पूजा की जाएगी।
मूल समाधी स्थल पर रात्रि 8 बजे से भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जो सुबह 6 बजे तक चलेगा। जिसमें इंदौर से लवेश, हिमांशु बुरड़,कोलकता मोहित बोथरा,हैदराबाद से संयम नाबेडा, टीकमगढ़ से आस्था जैन,गाजियाबाद से सारिका कोठारी, श्री मणिधारी विचक्षण महिला मंडल, दिल्ली खरतरगच्छ महिला परिषद (केएमपी) रूपनगर दिल्ली सहित अन्य मंडलियों के भजन गायक अपने मधुर कंठ से गुरुदेव का गुणगान करेंगी। दूसरे दिन 11 सिंतबर को सुबह 10 बजे मणिधारी दादा गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया है। तीर्थ स्थल के प्रबंधक मुनीश भंसाली ने जैन समुदाय ही नहीं सभी दादा भक्तों को इस कार्यक्रम शिरक्त करने के लिए आमंत्रित किया है।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।