श्री जाहरवीर गोगा महाराज का दूसरा जागरण 7 सितंबर को

नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ: श्री जाहरवीर गोगा महाराज का दूसरा विशाल जागरण 7 सितंबर को अग्रवाल पब्लिक स्कूल के प्रागंण में होगा। आयोजन श्री जाहरवीर गोगा महाराज परिवार द्वारा किया जा रहा है।
जागरण 7 सितंबर शनिवार की रात 8.15 बजे शुरू होगा और प्रभु इच्छा तक रहेगा।
जागरण में गाजियाबाद के राव अवतार शर्मा, पलवल से वीरू जोगी, फरीदाबाद के ज्ञानेंद्र सरदाना, दिल्ली की खुशबू शर्मा व पलवल की कोमल सहित अन्य भजन गायक अपने-अपने मधुर कंठ से महाराज के भजनों का गुणगान करेंगे। इस जागरण में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जागरण में मंच संचालन वेद वशिष्ठ करेंगे।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)