श्री चतुर्भुजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर संकीर्तन में आनंदित हुए श्रद्धालु

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर श्री चतुर्भुजी भगवान में बहुत सुंदर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गायक जिसमे जयंत वशिष्ठ ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की।पंडित वेद वशिष्ठ ने ‘ओ देवकी के जतन मनाऊं में’ भजन की प्रस्तुति दी और बरसाना से आए पंडित कुमुद शास्त्री द्वारा कृष्ण जन्म की बधाईयां सुनकर सभी प्रेमी खुशी से नाचने झूमने लगे।अटाली से विक्रम सैनी साथी हमारा कौन बनेगा नीरज मनचंदा ने झूला तुझे झुलाऊं गा कर सभी को रस विभोर कर दिया।जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को बहुत सुंदर सजाया गया और चतुर्भुजी भगवान का बांके बिहारी के स्वरूप में बहुत सुंदर श्रृंगार किया जो देखते ही बनता था।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अनिल वशिष्ठ , पुजारी रामनारायण वशिष्ठ और वेद वशिष्ठ ने मंदिर प्रांगण में पधारे सभी श्रद्धालुओं को महोत्सव को शुभकामनाएं दी और आज के दिन पर विशेष प्रकाश डाला।मध्य रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव पर आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
