श्री चतुर्भुजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर संकीर्तन में आनंदित हुए श्रद्धालु

श्री चतुर्भुजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर संकीर्तन में आनंदित हुए श्रद्धालु

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर श्री चतुर्भुजी भगवान में बहुत सुंदर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गायक जिसमे जयंत वशिष्ठ ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की।पंडित वेद वशिष्ठ ने ‘ओ देवकी के जतन मनाऊं में’ भजन की प्रस्तुति दी और बरसाना से आए पंडित कुमुद शास्त्री द्वारा कृष्ण जन्म की बधाईयां सुनकर सभी प्रेमी खुशी से नाचने झूमने लगे।अटाली से विक्रम सैनी साथी हमारा कौन बनेगा नीरज मनचंदा ने झूला तुझे झुलाऊं गा कर सभी को रस विभोर कर दिया।जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को बहुत सुंदर सजाया गया और चतुर्भुजी भगवान का बांके बिहारी के स्वरूप में बहुत सुंदर श्रृंगार किया जो देखते ही बनता था।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अनिल वशिष्ठ , पुजारी रामनारायण वशिष्ठ और वेद वशिष्ठ ने मंदिर प्रांगण में पधारे सभी श्रद्धालुओं को महोत्सव को शुभकामनाएं दी और आज के दिन पर विशेष प्रकाश डाला।मध्य रात्रि को कृष्ण जन्मोत्सव पर आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।