वैश्य विकास मंच ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

वैश्य विकास मंच ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

नवभास्कर न्यूज , फरीदाबाद: पिछले 29 वर्षों से वैश्य समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे वैश्य विकास मंच ने अग्रसेन भवन सेक्टर 19 में शिक्षा, व्यापार व जीवन यापन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मंच के महासचिव कैलाश अग्रवाल व सलाहकार दिनेश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ तरुण गर्ग, उमेश अग्रवाल, C. A. डी.सी. गर्ग, मुकेश मंगला, सतीश सिंघल, मुकेश गर्ग आदि वक्ताओं ने विषय पर प्रकाश डालकर समाज को नवीन जानकारियां दी। मंच के प्रधान नानक चंद्र अग्रवाल, व प्रचार सचिव केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि मंच पिछले 29 सालों से हर साल समाज की नई-नई समस्याओं पर विचार गोष्ठी आयोजित कर वैश्य समाज के लोगों का मार्गदर्शन करता है आया है। इस मौके पर पवन गोयल, शिवकुमार मंगला, धर्मवीर गुप्ता, मुरारी लाल गर्ग, आई. सी. गुप्ता ,अश्वनी गोयल, अश्वनी सिंगला, कपिल गर्ग, अजय बंसल, सुरेश अग्रवाल, विनेश अग्रवाल आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।