विश्व भारती शिक्षा केन्द्र में हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित

–निवर्तमान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
नवभास्कर न्यूज़ बल्लभगढ़: राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर को विश्व भारती शिक्षा केन्द्र चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में निवर्तमान कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय कवि एवं गीतकार दिनेश रघुवंशी ने की । इस अवसर पर विश्व भारती के समस्त स्टाफ़ गण ,अभिभावक गण ,क्षेत्र के अनेक गणमान्य और शिक्षित वर्ग के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

इस मौक़े पर पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि हिंदी भारत का गौरव है ।यह हमारी शान है ।इसके विकास और संवर्द्धन के लिए हमें हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और हिंदी को विश्व की सर्वाधिक प्रतिष्ठित भाषा बनाने का कार्य रात दिन करना चाहिए ।श्री दिनेश रघुवंशी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पंडित मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा में बसती है ।हिन्दी के बिना हिन्दुस्तान का अस्तित्व अधूरा है ।यह देश को जोड़ने वाली भाषा है ।माँ समान अपनी इस भाषा का सदा सम्मान और पूजन करना चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन ,कवि ,साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉक्टर एस. एन. भारद्वाज ‘अश्क’ ने कहा कि हिंदी के बिना हिंदुस्तान की परिकल्पना अधूरी है ।हमारा रोम-रोम हिन्दी भाषा का ऋणी है ।इसके विकास और प्रसार के लिए हम सभी कृत संकल्प है ।शिक्षा केंद्र समय समय पर राजभाषा के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ।उन्होंने श्री शर्मा का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने चुनावों के इस व्यस्त समय में भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में पधारकर इस भाषा के प्रति अपने लगाव और समर्पण का परिचय दिया है ।

विद्यालय के उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद पाराशर ,सचिव डॉ़ प्रवीण भारद्वाज ,प्रोफ़ेसर डॉ उषा पंडित ,मुख्याध्यापक विष्णु कुमार शर्मा ,सुप्रसिद्ध समाज सेवी कृष्ण गोस्वामी , महेश गोयल एवं अनेक वक्ताओं ने हिंदी भाषा के विषय में अपने विचार रखे।कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय में कार्यरत सुभद्रा मिश्र , आरती बत्रा सेन , मंजू मित्तल , शैलेंद्र मिश्र और राजकुमार वत्स ने तैयार की । हिन्दी को समर्पित निश्चय ही यह एक गरिमामयी कार्यक्रम रहा।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें योगेश अग्रवाल 9810 366590)