विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 ने वितरित की 5 लाख की स्कॉलरशिप

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 ने वितरित की 5 लाख की स्कॉलरशिप

-बच्चो को स्कॉलरशिप देने पहुंचे नवनियुक्त बल्लबगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर
नवभास्कर न्यूज बल्लभगढ़:
सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय वार्षिक स्कॉलरशिप उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 50 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिली। इस क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हें-मुन्हों द्वारा सा़स्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गणेश वंदना से किया।
वहीं दूसरे दिन में मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्ति बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल छोकर की गरिमामय उपस्थिति रहीं। इस क्रम में बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत यह उनका पहला कार्यक्रम है, जो उनको सदैव याद रहेगा। वहीं उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने पर कहा कि इस तरह का कदम सभी विद्यालय को उठाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में शिक्षा को लेकर प्रतिस्पर्धा आतीं है और विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढऩे का जज्बा जागता है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चो के साथ मजबूती से खड़ा रहना चाहिये । क्यूंकि हर बच्चे को सबसे ज़्यादा जरूरत अपने अभिभावक के सहयोग और प्रोत्साहन की होती है।
उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देता रहा है। इसी क्रम में आज विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दी गई है। इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। वहीं चैयरमेन धर्मपाल यादव ने मुख्यातिथि को शॉल देकर सम्मान किया और जानकारी दी कि 29 मार्च को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा में स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन किया जाएगा।

विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, जहां इस प्रयास में पिछले कई वर्षो से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रोत्साहित किया जाता है। इस क्रम में सभी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय में इस बार लगभग 50 विद्यार्थियों को पांच लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी है, लेकिन यह गर्व की बात है कि एक तो इस बार भी स्कॉलरशिप में छात्राएं आगे रहीं वहीं दूसरी बात यह रहीं कि इस बार एक ही कक्षा के चाहे चार सेक्शन रहे सभी सेक्शन (उप विभाग)में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप से नवाजा गया।

दीपक यादव ने विद्यालय में पहुंचे मुख्यातिथि को पौधा भेंटकर सम्मान किया। विद्यालय में पहुंचने पर सेक्टर-2 की निदेशक सुनिता यादव एवं प्रिंसिपल स्वेता ने मुख्यातिथि को राधा-कृष्ण की छवि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वेता ने इस वार्षिक आयोजन में पहुंचने पर अतिथि,अभिभावक का आभार व्यक्त करते हुए स्कॉलरशिप मिलने का विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सीनियर कॉडिनेटर रेनू ,मीडिल कॉडिनेटर नेहा व जूनियर कॉडिनेटर रमा और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।