रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने जीती रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 क्रिकेट प्रीमियर लीग

रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने जीती रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 क्रिकेट प्रीमियर लीग


नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः रोटरी डिस्ट्रिक्ट 30 11 द्वारा आयोजित रोटरी प्रीमियर लीग 2024-25 आगाज बालियावास में किया गया जिसमें 22 पुरुष टीम व दो महिला टीम ने भाग लिया।
पहला मैच सुबह 7:30 बजे खेला गया जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट महेश त्रिखा ने किया। दिन रात के मैच में रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने अपने तीनों लीग मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंचकर रोटरी क्लब गुड़गांव की टीम को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमी फाइनल व फाइनल मैच 6-6 ओवर के खेले गए।
रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने रोटरी क्लब रोहतक नेक्स्ट को 47 रन पर रोक दिया और 5 ओवर में ही अपना जीत का लक्ष्य प्राप्त कर इस प्रीमियर लीग को जीत लिया। रोटरी क्लब पलवल संस्कार के कप्तान अरविंद गोयल की अगुवाई में यह सारे मैच खेले गए। मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब व प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वरुण गुप्ता को दिया गया।
मैच का समापन जितेंद्र गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, फर्स्ट लेडी ऑफ़ द डिस्ट्रिक्ट डॉ दीप्ति गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉ. अंजलि जैन, इवेंट चेयर आशीष गुप्ता, वीरेंद्र मेहता प्रेसिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी, संदीप गोयल प्रेसिडेंट रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज द्वार किया गया।
रोटरी क्लब पलवल संस्कार की हौसला अफजाई के लिए क्लब के संस्थापक सचिन जैन, प्रधान योगिंदर गोयल सचिव मोहित गोयल,चिराग गुप्ता समीर खन्ना, सचिन गर्ग, रजनी गोयल, साक्षी गोयल, लकी सिंगला, सपना सिंगला विशेष रूप से मौजूद रहे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590 )

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।