युवी कौर ने 99.4% अंक हासिल कर जिले में किया टॉप

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल सेक्टर 14 की छात्रा युवी कौर 99.4% अंक लेकर जिले की टॉपर बनी है। युवी कौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। युवी कौर ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के दौरान 10 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल फोन से पूरी तरह दूरी बनाए रखी, तभी जाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
युवी कौर के पिता सुनील राजपूत ने बताया की युवी कौर किक बॉक्सिंग में दो बार इंटरनेशनल गोल्ड और छह बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है। किकबॉक्सिंग में युवी कौर ब्लैक बेल्ट है इसके साथ ही वह कराटे में भी ब्लैक बेल्ट है।
पढ़ाई और खेल दोनों में सामंजस्य बनाने में युवी कौर को महारत हासिल है। किकबॉक्सिंग का प्रशिक्षण वह अपने पिता सुनील राजपूत से ही लेती है। युवी ने अपने स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता गौतम को लेकर भी कहा कि उन्होंने पढ़ाई को लेकर हमेशा उनका समर्थन किया जिसकी वजह से उनकी राह आसान हो पाई है। आगे की पढ़ाई वह नॉन मेडिकल से करेंगी, इसके साथ ही वह जेईई मैंस की तैयारी कर रही है।