भयमुक्त होकर व्यापार करे सभी व्यापारीः कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

-व्यापारी एकता सेवा संघ ने मनाया तीसरा वार्षिक महोत्सव।
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः व्यापारी एकता सेवा संघ ने तीसरा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया। वार्षिकोत्सव पंजाबी धर्मशाला मोहना रोड के प्रांगण में मनाया गया।जिसमे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विक्की सुनेजा की टीम ने इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमे “भगत के बस में है भगवान” की नाट्यशाला ने आए हुए अतिथि व सभी व्यापारियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी एकता सेवासंघ के प्रधान राहुल गोयल ने की और महासचिव श्याम सुंदर मित्तल ने कार्यक्रम को सही दिशा में ले जाने का कार्य किया। संदीप बंसल,अंकुश मोदी,दीपक गर्ग,अजय सिंगला,मनोज गोयल,अमित गोयल,विशाल गर्ग ने आए हुए अतिथि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, सीएम विंडो के संयोजक पारस जैन,वरिष्ठ समाज सेवी विनोद अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर आदर सत्कार किया व कार्यक्रम में आए सभी व्यापारी भाइयों का चंदन का टीका लगाकर,पटका पहनाकर स्वागत किया।संस्था की तरफ से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को स्मृति चिन्ह दिया गया।कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने जो उन्हे दुबारा मंत्री पद सौंपा है वह सभी बल्लबगढ़ वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है क्योंकि पहले चौथी रैंक पर मंत्री पद और अब दूसरी रैंक पर मंत्री पद मिलना बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी व्यापारी भाई भय मुक्त होकर व्यापार करे वो उनके साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी विभाग द्वारा व्यापारी को परेशान नहीं करने दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि जब तक वह मंत्री पद पर है जब तक कोई विभाग मेरे व्यापारी भाइयों को बिना वजह परेशान नहीं करेगा ये उनका वादा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश बंसल,ललित गोयल,दिनेश गोयल,वरुण बंसल,नितिन मंगला,परदीप बंसल,भव्य बंसल,रोहित सिंगला,महेश शर्मा और अंशुल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें : योगेश अग्रवाल- 9810366590)
