ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद किया

ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद किया

नवभास्कर न्यूज , फरीदाबाद: शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर स्मारक पार्क चौक सैक्टर-2 फरीदाबाद स्थित चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन किया। इस अवसर पर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पण्डित टीपरचंद शर्मा का वहां पहुंचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनन्दन किया। सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि शहीदों की शहादत को बुलाया नहीं जा सकता युगों युगों तक आने वाली पीढ़ी शहीदों को याद करेंगी।इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, करण पाराशर इंजीनियर, दादा राजू दादा कैलाश, दयानंद पूर्व पार्षद, योगेश, सुनील सुषमा यादव, लोकेश, साहिल, कुनाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।