ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद किया

नवभास्कर न्यूज , फरीदाबाद: शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद चन्द्रशेखर स्मारक पार्क चौक सैक्टर-2 फरीदाबाद स्थित चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन किया। इस अवसर पर पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पण्डित टीपरचंद शर्मा का वहां पहुंचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनन्दन किया। सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि शहीदों की शहादत को बुलाया नहीं जा सकता युगों युगों तक आने वाली पीढ़ी शहीदों को याद करेंगी।इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, करण पाराशर इंजीनियर, दादा राजू दादा कैलाश, दयानंद पूर्व पार्षद, योगेश, सुनील सुषमा यादव, लोकेश, साहिल, कुनाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)