बलवंत रावत बने आर.डब्लयू.ए. बापू नगर के प्रधान

बलवंत रावत बने आर.डब्लयू.ए. बापू नगर के प्रधान

नवभास्कर न्यूज़,फरीदाबाद: गांव भनकपुर निवासी बलवंत रावत को पिछले 45 वर्षो से बापू नगर में रहकर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहने के कारण सर्वसम्मति से पंचायत कर कॉलोनी की जिम्मेदारी के लिए बलवंत रावत को प्रधान नियुक्त किया गया। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को सुचारू ढंग से कराना एवं बढ़ाते हुए अपराध को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के प्रधान की जिम्मेदारी का दायित्व पिछले काफी समय से वह निभाते आ रहे हैं ,लेकिन इस बार RWA के प्रधान की इस जिम्मेदारी को निभाना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
इस मौके पर बापू नगर कॉलोनी की तरफ से जहीर खान,जीतराम रावत,अनिल खुटेला,सुंदर डागर ,दिलीप पांडे ,मंजय सिंह, मोनू जाखड़, मोरपाल फौजी, बच्चन दयाल, बिशन सिंह ,शिवकुमार यादव,राम चंद्र, निखिल सिंह, रमाकांत श्रीवास्तव, सर्वेश, विनोद डागर, राममूर्ति यादव, लाला राम , देश राज, शकील, नदीम, शिवराम सहित बापू नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(योगेश अग्रवाल .9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।