प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर हुई निगम की कार्यवाही,12 प्रॉपर्टी की गई सील

–सील गई 12 प्रॉपर्टी पर लगभग 66,75,659 लाख रुपये की राशि थी बकाया
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद,02 जनवरी: नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद जॉन -1 द्वारा गुरुवार को सेक्टर 7 मार्किट में, एक निजी मॉल के अंदर शॉप नंबर एसए -15 और 18 और एलजी – 06 सहित करीब 12 प्रॉपर्टी जिनके ऊपर लगभग 66,75,659 राशि बकाया हैं उन पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
निगमायुक्त ने किए ये आदेश: निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सभी कराधान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि अपने अपने संबंधित क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले लोगों को नोटिस जारी करें ताकि वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा करा सकें, अन्यथा ऐसे प्रॉपर्टी मालिकों पर प्रॉपर्टी सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी ।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके। उन्होंने कहा की नगर निगम को प्राप्त होने वाला यह टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिको से लिया जाता है। समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी बेहतर होगा।
(योगेश अग्रवाल )