पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

–काले कपड़े पहन कर सड़को पर वोट फॉर ओपीएस के लगाए नारे।
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: जिले भर के विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने शहर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी काले कपड़े पहनकर मार्च में शामिल हुए। पैंशन आक्रोश मार्च जाट भवन सैक्टर -3 से होते हुए सैक्टर-8 माननीय मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय तक पहुंचा। समापन पर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम माननीय मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिप्पर चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल न करने पर 1 सितंबर को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा जिला फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटी एवम जिला संयोजक वीरेन्द्र झींगाला के नेतृत्व में कर्मचारी काले कपड़े पहनकर एकत्रित हुए। इस दौरान मुख्य वक्ता पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य प्रधान विजेन्द्र धारीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने सरकार को चेताते हुए वोट फोर ओपीएस का नारा दिया था। सरकार के कानों पर इसकी कोई जूं नहीं रेंगी और इसका नतीजा सरकारी कर्मचारियों ने लोकसभा चुनावों में सरकार को दिखा दिया था। अगर आगे भी सरकार ने ओपीएस लागू नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर वोट फॉर ओपीएस के तहत सरकारी कर्मचारी वर्तमान पार्टी को सत्ता से बाहर करने में देर नहीं लगाएंगे। 1 सितंबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

जिला महासचिव सत्यनारायण ने बताया की आक्रोश मार्च से पहले कर्मचारी जाट भवन सैक्टर -3 में इक्कठे हुए और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की ओर सरकार को चेताया की अगर विशेष सत्र बुलाकर कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन की मांग को पुरा नहीं किया तो वर्तमान सरकार को आगमी विधानसभा में मुंह की खानी पड़ेगी।
विपक्ष की सीनियर नेता पूर्व विधायक शारदा राठौर ने भी कर्मचारियों की पेंशन की मांग को जायज ठहराते हुए मौके पर पहुंच कर्मचारियों की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने आगामी विधानसभा में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के अपने वादे को फिर से दोहराया और कहा कि पुरानी पेंशन सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा है जिससे कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही बहाल करेंगी।
पेंशन आक्रोश मार्च को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य उपप्रधान विजय मुदगिल व हसला जिला फरीदाबाद के प्रधान संदीप चौहान व बिजली विभाग से संतराम लांबा ने संयुक्त रूप से सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने इस सत्र में पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कर्मचारी मिलकर इस सरकार को हरियाणा से बाहर करने का कार्य करेंगे।
पेंशन आक्रोश मार्च में पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा जिला फरीदाबाद के कोषाध्यक्ष जयवीर भाटी,जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर व सिकंदर,कल्पना चौधरी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ फरीदाबाद के जिला प्रधान जगपाल भड़ाना,सुनील पाराशर,राकेश देशवाल,मुकेश,रंजीत दहिया ,नवलकिशोर,बिजली विभाग से मदन गोपाल शर्मा,सुधीर,धीर सिंह,मुबारिक खां,प्रदीप व हसला फरीदाबाद से राजेश सिंह,कुलदीप,योगेश,उमा गुप्ता,ज्योति शर्मा सहित सैंकड़ों कर्मचारी मौजुद रहे।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590)