डॉ.कृष्ण गुप्ता एमडीयू रोहतक के कुलसचिव नियुक्त

नवभास्कर न्यूज बल्लभगढ़: अग्रवाल पी.जी.कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण गुप्ता ने बुधवार को एमडीयू रोहतक के कुलसचिव का पदभार संभाल लिया। डॉक्टर गुप्ता की नियुक्ति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से की गई है। नियुक्ति के लिए डॉ.गुप्ता ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह का धन्यवाद किया है।
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफसर राजवीर सिंह ने नवनियुक्त हुए कुलसचिव डॉ.कृष्णकांत गुप्ता को यूनिवर्सिटी परिसर में उन्हें कुलसचिव की सीट पर बैठाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान एमडीयू के रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ.गुप्ता ने कहा कि वह प्रदेश के शिक्षा के स्तर को और बेहतर से बेहतर बनाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडेंगे। डॉ.गुप्ता के नाम सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल पुरस्कार, राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार, राज्यपाल हरियाणा की ओर से तीन बार सम्मानित और कई अन्य पुरस्कार उनके नाम है। शिक्षा जगत में इसी पहचान के चलते उन्हें राज्यपाल ने यह जिम्मेदार सौंपी है।
कौन हैं डॉ.कृष्णकांत गुप्ता : डॉ.गुप्ता ने 24 अगस्त 2009 से 2 मई 2024 तक अग्रवाल पी.जी.कॉलेज बल्लभगढ़ में बतौर प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया है। इन्हें 34 वर्षो से अधिक का शिक्षण और प्रशासनिक अनुभव है। 2 अगस्त 1967 को जन्में डॉ.गुप्ता के पास भौतिकी में डाक्टरेट की डिग्री है। इनके पास अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में 341 से अधिक शोध प्रकाशन (पत्रिकाओं में 92) हैं। उन्होंने 4 शोध परियोजनाएं पूरी की और चार शोध विद्वानों ने उनके मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी पूरी की है। डॉ.कांत ने 19 पुस्तकों और 7 सम्मेलन कार्यवाहियों का सह-लेखन का संपादन किया है। बौद्धिक संपदा अधिकारों के तहत दो डिजाइन पेटेंट प्रदान किए गए और एक पेटेंट प्रकाशित हुआ। उन्होंने 116 राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सेमिनारों, वेबिनार में वक्ता के रूप में योगदान दिया है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, सम्मेलनों में 46 से अधिक तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की है।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल (9810366590)