डीपीएस ग्रेफा के नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा मन

डीपीएस ग्रेफा के नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा मन


-पंच प्रयाग – पांच तत्वों का संगम वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक उत्सव पंच प्रयाग-पांच तत्वों का संगम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नमिता प्रधान उपस्थित रहीं जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में डीपीएस ग्रुप के प्रो-वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने की। इस मौके पर विद्यार्थियों के दादा-दादी व अभिभावक भी मौजूद रहे। प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों से अवगत कराया और अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विशेष प्रदर्शनी अविन्या-एन इनोवेट फ्यूजऩ ऑफ साइंस-टेक एंड आर्ट का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रोजैक्ट के माध्यम से दर्शाया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित के माध्यम से सपने कैसे साकार हो सकते हैं। मुख्य अतिथि नमिता प्रधान ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना की। प्रो.वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चे अपने विचारों व प्रतिभा को प्रोजैक्ट के माध्यम से व्यक्त करते हैं जिससे उनके अंदर की प्रतिभा और निखरती है। वहीं स्कूल की प्रिंसीपल बिंदु शर्मा ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद का हमेशा यही प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाकर उसे और अधिक निखारा जा सके। इस मौके पर जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका, रितु जैन, संजना महाजन व सुप्रिया बक्शी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।