जल दिवस 22 मार्च को, जल मंथन एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जल दिवस 22 मार्च को, जल मंथन एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन

नवभास्कर न्यूज बल्लभगढ़: 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी फार्मेसी कालेज के सुब्बाराव सभागार में जल मंथन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाऐगा। इसमें देश भर के पर्यावरण विशेषज्ञ, पर्यावरणविद, समाज विज्ञानी और पर्यावरण कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। समारोह में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को वृक्ष मित्र सम्मान, पर्यावरण योद्धा सम्मान, सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान, समाज रत्न सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति सम्मान व संत बिनोबा भावे स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
समारोह के आयोजक ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा० जगदीश चौधरी ने बताया कि इस जल मंथन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, मुख्य वक्ता बरेली स्थित हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर एवं पर्यावरण वेत्ता मांगेराम चौहान होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद एवं इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत करेंगे।
समारोह में प्रख्यात पर्यावरणविद एवं ईएसडीए के अध्यक्ष डा० जितेन्द्र नागर, पर्यावरणविद श्री संजय राणा,श्री रमेश बोडाई,डा०प्रशांत सिन्हा,डा० रघुराज प्रताप सिंह एवं श्री रामभरोस मीणा, श्रीहरिजन सेवक संघ के सचिव श्री संजय राय, सर्व सेवा संघ के सचिव श्री अरविंद सिंह, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरपाल राणा व श्री संजय मोगा, डा० जयश्री सिन्हा, वन्य जीव संरक्षणवेत्ता सुश्री राधिका भगत व कचरा संरक्षण व प्रबंधन विशेषज्ञ श्रीमती शैली अग्रवाल प्रमुख आमंत्रित अतिथि सहित सैंकड़ों पर्यावरणविद हिस्सा लेंगे ।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।