गोयल परिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज

गोयल परिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज


नवभास्कर न्यूज़ बल्लभगढ़ः अनंत श्री विभुषित जीवनदीप, पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर (जूना अखाडा,हरिद्वार)पूज्य स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज एवं महामण्डलेश्वर भैया जी महाराज बुधवार को बल्लभगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वर दयाल गोयल तथा भगवान दास गोयल ने उनका स्वागत सत्कार किया।

झाडसैंतली के गोयल परिवार के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके उपरांत स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज एवं महामण्डलेश्वर भैया जी महाराज मैन बाज़ार स्थित सियाराम मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचने पर गोयल परिवार के ही सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी अमित गोयल ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वामी जी ने सभी को आशीर्वाद दिया। स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज ने सियाराम मंदिर में प्रवचन किया। उन्होंने भक्तों को भागवत की महत्ता बताई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

(योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।