किकबॉक्सर बहनों की जोडी अब इटली में फहराऐंगी भारत का परचम

किकबॉक्सर बहनों की जोडी अब इटली में फहराऐंगी भारत का परचम

नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता जीवनज्योत कौर व राष्ट्रीय रजत पदक विजेता जसमीत कौर एक बार फिर विदेश में देश का परचम लहराने जा रही है। दोनों बहने इटली में 20 मार्च से शुरू होने जा रहे इटली इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर भारत देश की अगुवाई करेंगी।
जीवनज्योत कौर ने बताया कि यह टूर्नामेंट 20 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा जिसमे अलग अलग देशों की 316 टीमें भाग लेंगी।
जीवनज्योत ने बताया कि दोनों बहनों की सफलता में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका उनके कोच संतोष कुमार अग्रवाल, अजय सैनी और सचिन की है। किकबॉक्सर बहनों ने कहा कि उनकी सफलता का सारा श्रैय उनकी मां इंदरजीत कौर को जाता है। उनकी मां की ही मेहनत की बदौलत वह आज इस मुकाम पर खड़ी है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल किक बॉक्सर जीवनजोत कौर ने इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग में पांचवी रैंक हासिल की हुई है। वह जॉर्डन इस्तांबुल, तुर्की, बैंकॉक आदि में हुए किकबाक्सिंग के इंटरनेशनल मुकाबलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए कई मेडल हासिल कर चुकी है। जीवनज्योत कौर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से कानून की पढ़ाई कर रही है तथा छोटी बहन जसमीत कौर डीपीएस फरीदाबाद में पढ़ रही है।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।