कामधेनु संस्थान में रविवार को होली मिलन समारोह एवं स्वास्थ्य जांच शिविर होगा आयोजित

नवभास्कर न्यूज तावडू.08 मार्च: जिला नूँह में उपमंडल तावडू अंतर्गत ग्राम बिस्सर-अकबरपुर में 9 मार्च रविवार को होली मिलन समारोह के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं मासिक हवन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं आई ए एस डॉक्टर एसपी गुप्ता के मार्गदर्शन के तहत प्रति माह की भांति मासिक हवन का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु एवं अन्य विशिष्ट अतिथि तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव शामिल रहेंगे।
संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कामधेनु आरोग्य संस्थान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ. रमेश चन्द व आशीर्वचन आचार्य राजकृष्ण शास्त्री जी, श्रीधाम वृन्दावन एवं मुख्य वक्ता, एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आर्य रवि देव गुप्त और डॉ. परमेश्वर अरोड़ा,मार्गदर्शक एमडी आयुर्वेद गोल्ड मेडलिस्ट अथ आयुर्वेद गुरुग्राम एवं विशिष्ट अतिथि आयुष धाम शोध संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैध राकेश कुमार व सीए सुभाष गुप्ता चेयरमैन क्विकक्लीन, प्रेसिडेंट सी ए परिवार एनजीओ के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथिगण एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव शामिल रहेंगे ।
कार्यक्रम के पश्चात् होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा । कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार होगा:
पंजीकरण -प्रातः 9:00 से प्रातः 10:00 बजे
हवन प्रातः 09:30 बजे निःशुल्क शिविर का उद्घाटन एवं उपचार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, सम्बोधन एवं आशीर्वचन प्रातः 10:45 बजे कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन दोपहर 12:00 बजे होगा।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)