एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की अनीका ने मुक्केबाज़ी में फिर किया कमाल

एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की अनीका ने मुक्केबाज़ी में फिर किया कमाल

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद (योगेश अग्रवाल):ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल की अनीका गुप्ता ने महेंद्रगढ़ के ककराला में सी. बी. एस. ई. की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तमिलनाडु, नागालैंड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, राजस्थान, विशाखापट्टनम सहित पूरे देश के कई राज्यों और नेपाल, भूटान सहित कई बाहरी देशों के सी. बी. एस. ई. विद्यालयों के चारों ज़ोन के चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। जिसमें एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनीका ने अंडर – 19 आयु वर्ग की 81 किलोग्राम से ज़्यादा की ओपन वेट केटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया। अनीका ने क्वार्टर फ़ाइनल में वेस्ट ज़ोन की विजया मीना को हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। विद्यालय के मुक्केबाज़ी कोच जितेंद्र कौशिक ने बताया कि अनीका ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और भरपूर तैयारी की थी। अनीका को इतने बड़े स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में मिली यह सफलता उसके खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
अनीका की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।