एसआरएस स्कूल की छात्राओं ने योगासन प्रतियोगिता में जीते कई पदक

एसआरएस स्कूल की छात्राओं ने योगासन प्रतियोगिता में जीते कई पदक

-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद : सैक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा चौथी जिला स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप में अपनी योग कला का जौहर दिखाते हुए कई पदक हासिल किए हैं। स्कूल की प्रिंसीपल कृष्णा मिश्रा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूल की सात छात्राओं ने भाग लिया और सभी ने पदक हासिल किए। इसमें अंडर-14 आयु वर्ग में दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा,श्रेष्ठा शर्मा और श्रीधि ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी जीत का परचम लहराया वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में कनिकासिंह ने और अंडर-17 आयु वर्ग में उदिता सिंह ने रजत पदक तथा अंडर-14 आयु वर्ग में खनक ने और अंडर-17 आयु वर्ग में उदिता सिंह ने कांस्य से पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनमें से दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा, श्रीधि, कनिका सिंह और उदिता सिंह का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय की योग कोच चित्रा अत्री के सही मार्गदर्शन और छात्राओं के कठिन परिश्रम से फिर एक बार विद्यालय की इन छात्राओं को योग के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इन्होंने समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल,श्रीमती प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय स्टाफ के समस्त सदस्यों ने खिलाडिय़ों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।