एसआरएस इंटरनेशनल ने धूूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

एसआरएस इंटरनेशनल ने धूूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

-वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश के साथ विदेशों के कल्चर को किया बच्चों ने नृत्य से प्रदर्शित
नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माँ अमृतानंदमयी आश्रम, कोलकाता के संचालक पूजनीय विजयामृतानंद जी महाराज मौजूद रहे। उत्सव की थीम अराउंड द वल्र्ड, वन प्लेनेट, मैनी स्टोरी रखी गई जिसमें बच्चों ने अलग-अलग देशों के कल्चर को अपने आकर्षक नृत्य से बखूबी दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विजयामृतानंद महाराज ने संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विनय गोयल व स्कूल की पूरी टीम की सराहना की। इस मौके पर एस. आर. एस. अर्ली ईयर्स,फरीदाबाद कीडायरेक्टर श्रीमती दिव्या गोयल, सचिन गोयल, प्रिंसिपलश्रीमती कृष्णा मिश्रा,प्रिंसिपल सुनीता सिंह,स्कूल मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय, नितेश गुप्ता, नूपुर गुप्ता, प्रियंका गोयल, अभिषेक गोयल और स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओलंपियाड में इंटरनेशनल लेवल पर उच्चस्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 2 की एस. एम. श्रीजा को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे गोल्ड मेडल, कक्षा 2 की ही छात्राओं,प्रियंवदा और चार्वी को डिजिटल लिटरेसी के इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड मे सिल्वर मेडल हासिल करने पर नकद राशि के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर नन्हे बच्चों का आत्मविश्वास देखने लायक रहा। इस मौके पर विनय गोयल ने कहा कि इस थीम के जरिए बच्चों ने दुनिया के विभिन्न देशों के कल्चर से रूबरू करवाते हुए वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा ने आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम का आभार जताया।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।