आई. एम. ए. आयुष ने मनाया वार्षिकोत्सव

आई. एम. ए. आयुष ने मनाया वार्षिकोत्सव

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: आई एम ए आयुष जिला फरीदाबाद इकाई ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। भगवान् धन्वंतरि जी की वंदना कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन के मुख्य अतिथि जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ प्रताप चौहान के साथ डॉ सी बी पाराशर ,डॉ श्रीकांत भार्गव, डॉ ज्ञानेंद्र सहपाठी, डॉ अनिल आहूजा, डॉ सी एस भारद्वाज, डॉ वी पी सिंगला, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ दीपक राज जैन ने किया। इस अवसर पर संस्था के केंद्रीय संरक्षक भारतीय चिकित्सा परिषद दिल्ली के पूर्व चेयरमैन डॉ आर एस चौहान, नेशनल अध्यक्ष डॉ नरेश छावनियां, नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ रमन खन्ना, नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा, लीगल कमेटी हैड डॉ आर पी पांचाल भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एसो. की महिला विंग से डॉ किरण स्वामी, डॉ मीनाक्षी आहूजा, डॉ सुनीता सिंगला, डॉ मीना बंसल, डॉ अनिता भार्गव, डॉ अंजलि धमीजा, डॉ शमा आनन्द, डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ सोनल जैन ,डॉ मंजू शर्मा, डॉ अंजनी गुप्ता ,डॉ राधिका वत्स, डॉ मोनिका दीप आदि ने कार्यक्रम में धमाल मचा दिया,जब उन्होंने नृत्य करते हुए भारत माता का श्रृंगार करते हुए भारत माता ज़िंदाबाद के नारों से पूरे हाल को गुंजायमान कर दिया।
एसो. के महासचिव डॉ दीपक राज जैन ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि डिप्टी सी एम ओ डा. मानसिंह, विशेष विशिष्ट अतिथि जिला वरिष्ठ औषधि नियंत्रक करण गोदारा, विशिष्ट अतिथि जिला औषधि अधिकारी संदीप गहलान व प्रवीण कुमार राठी को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था का लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड डा टी सी गोयल को और आयुर्वेद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ आकाशदीप को और संस्था के लिए तन मन धन से दिन रात अपना समय देने के लिए और संगठित रखने के लिए पिल्लर ऑफ स्ट्रेंथ अवॉर्ड डॉ विजेन्द्र पाल सिंगला को दिया गया।

एसो. के चिकित्सकों द्वारा मेडले कपल्स डांस करते हुए सभी की खूब वाह वाह लूटी।जहां चिकित्सकों ने एक नुक्कड़ नाटक द्वारा आपातकालीन स्थिति में रोजाना गर्भवती महिलाओं को एक यूनिक आईडी बनवाने में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हो रही सिरदर्दी और आ रही परेशानियों से अवगत कराया। वहीं चिकित्सकों ने कपल्स गेम्स में बढ़चढकर उत्साह से भाग लिया। इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में डॉ सीपी शर्मा डॉ अनिल भाटिया डॉ युधिष्ठिर कालरा डॉ एस के चुघ डॉ बासुदेव डॉ राजेश बंसल डॉ सी प्रकाश डॉ तिलक गौड़ डॉ संजय सिंगला डॉ अभिलाष गुप्ता डॉ राजेश्वर सागर डॉ सुरेंद्र चौहान डॉ मनीष जैन डॉ सुरेंद्र खेत्रपाल डॉ आदित्य वत्स डॉ हितेश मेहता डॉ भूपेंद्र दहिया डॉ गंगा मित्तल डॉ राज मुदगिल डॉ रजनी सिंगला डॉ नंदा पाराशर डॉ सोनिया का पूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप से डॉ बालकिशन गुप्ता मार्केटिंग हैड श्री सिद्धार्थ शर्मा श्री दीपक खत्री श्री विनय गुप्ता का ने भी इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। अंत में जिला अध्यक्ष डॉ अनिल आहूजा महासचिव डॉ दीपकराज जैन प्रदेश प्रवक्ता डॉ वी पी सिंगला ने आए हुए सभी अतिथियों धन्यवाद किया।

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।