अनिल खुटैला जजपा के जिला प्रवक्ता नियुक्त

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला एवं पूर्व में हरियाणा में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत सिंह चौटाला , हरियाणा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपकमल सहारान, और जननायक जनता पार्टी के नवनियुत जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अनिल खुटैला पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें जननायक जनता पार्टी का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर अनिल खुटैला ने कहा कि वह सभी पत्रकार साथियों को अपनी तरफ से आश्वासत करते हैं कि जननायक जनता पार्टी और मीडिया के बीच में समन्वय बनाने का काम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जैसे पहले सभी साथियों ने उनका साथ दिया वैसा ही साथ आगे भी देते रहेंगे। पार्टी की सभी उम्मीदों पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे