अग्रसेन समाज, सेक्टर 8 ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में किया बुजुर्गों व होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित

नवभास्कर न्यूज फरीदाबाद: अग्रसेन समाज, सेक्टर 8 ने पुष्प वाटिका फरीदाबाद में महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी अग्र परिवारों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्ज्वलन किया। इसके पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
समारोह में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि, बडखल के विधायक धनेश अदलखा, उद्योगपति शंकर खंडेलवाल, हरियाणा रेडक्रोस सोसाइटी की चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, भाजपा नेता अमन गोयल, समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रमोद गुप्ता एवं बिजेंद्र बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में वैश्य जागृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, उद्योगपति पंकज गर्ग (गर्ग रेडीमिक्स कंक्रीट), भाजपा नेता मूलचंद मित्तल, ग्रेटर फरीदाबाद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग एवं सी.ए. सतीश मित्तल उपस्थिति रहे।
महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में समाज के 75 वर्ष से ऊपर के वारिष्ठ नागरिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समाज के मेधावी छात्र/छात्राओं जिन्होंने 10वी एवं 12वी में 92% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये एवं प्रतियोगी परीक्षाओं/प्रोफेशनल कोर्सेस में चयनित विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। इस बीच समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।

केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रणेता थे, उन्होंने अपने सेवा कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई एवं अपना पूरा जीवन सेवा कार्यों में लगा दिया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा अपने सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। अधिकांश धर्मशालाएं, धर्मार्थ अस्पताल, प्याऊ अग्रवाल समाज द्वारा ही बनाई गई हैं जिनका लाभ 36 विरादरी के लोगों को मिलता है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को महाराजा अग्रसेन जयंती के साथ साथ दीपावली की भी शुभकामनाएं दी एवं आशा व्यक्त की की अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए मार्ग पर चलता रहेगा।
महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संजय गुप्ता, सुनित गर्ग, एन. के. गर्ग (एडवोकेट), आर. पी. गुप्ता, पवन गोयल, महेश कुमार गुप्ता, संतोष गर्ग, महेश चंद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, जगमोहन गुप्ता, सतीश गुप्ता, लीलाधर अग्रवाल, वी. पी. जिंदल, राजेश अग्रवाल, महावीर गोयल, गौरव बंसल, मुकेश गर्ग, मनोज गुप्ता (एडवोकेट), नरेश गर्ग, अशोक मंगल, हेमंत अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।
(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366 590)