अग्रसेन समाज मनाऐगा महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ

अग्रसेन समाज मनाऐगा महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ

नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रसेन समाज सेक्टर 8 द्वारा हर महीने के तीसरे रविवार को आयोजित की जाने वाली महाराजा अग्रसेन रसोई की पहली वर्षगांठ मनाने जा रहा है। 21 अप्रैल को रसोई कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से केशव पार्क (हुडा मार्किट सेक्टर 8 के सामने) में आयोजित किया जाऐगा। उल्लेखनीय है कि महाराजा अग्रसेन रसोई कार्यक्रम के तहत हर महीने के तीसरे रविवार को जरूरतमंद लोगों को संस्था द्वारा निशुल्क भोजन कराया जाता है।

अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि 21 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली महाराजा अग्रसेन रसोई कार्यक्रम के लिए समाज के पदाधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। इस रसोई कार्यक्रम में फरीदाबाद के सभी अग्रवाल समाज व वैश्य संगठनों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान मासिक रसोई में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन रसोई के कार्यक्रम प्रभारी श्याम सुंदर मंगला एवम संतोष गर्ग ने बताया कि अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के पदाधिकारी सेक्टर 8 में रहने वाले अग्रवाल समाज के सदस्यों के घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। कार्यक्रम की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं एवं सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल, 9810366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।