अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिड़कौला की सरदारी ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिड़कौला की सरदारी ने किया सम्मानित

पृथला विधायक ने भी गांव पहुंचकर शील्ड देकर कनिष्का का हौसला बढ़ाया
नवभास्कर न्यूज बल्लभगढ़: पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में खेली गई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (पिस्टल) में 10 मीटर और 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज कनिष्का डागर का रविवार रात उनके घर गांव जाजरू में गांव मिड़कौला की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिवादन किया। इसके बाद गांव में ही पृथला विधायक ने भी निशानेबाज को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सरदारी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव मिड़कौला की सरदारी में भारतीय किसान यूनियन जिला पलवल के प्रधान सुशील डागर, जीवन लाल डागर, हरी किशन डागर, पूर्व सदस्य ग्रीवेंस कमेटी, अजीत भगत, देवी सिंह पंवार सर्व कर्मचारी यूनियन प्रधान सहित कनिष्का डागर के पिता अनिल डागर, मां पूनम देवी आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान सुशील डागर ने कहा कि वह देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का इसी प्रकार सम्मान करते रहेंगे और वह चाहते हैं कि इसी प्रकार युवा खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन नेता टिकैत सिंह, हथीन से पूर्व विधायक प्रवीन डागर आदि नेताओं से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर व अनमोल जैन को बधाई दिलाई। इस कार्यक्रम के बाद गांव में ही पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने निशानेबाज कनिष्का डागर को एक निजी कार्यक्रम में शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अवश्य ही विधानसभा में आवाज उठाएंगे।

(समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें: योगेश अग्रवाल 9810 366590)

yogesh aggarwal

yogesh aggarwal

योगेश अग्रवाल एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया क्षेत्र में 18 वर्षों का गहरा अनुभव प्राप्त है। फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित, वे NavBhaskarNews.in नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक और संपादक हैं। यह पोर्टल राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और ताज़ा समाचार प्रदान करता है। अपने पत्रकारिता करियर के दौरान योगेश अग्रवाल ने निष्पक्ष रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के माध्यम से एक मजबूत पहचान बनाई है। वे हमेशा समाज से जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को उजागर करने में अग्रणी रहे हैं, जिससे फरीदाबाद क्षेत्र में जागरूकता और संवाद को बढ़ावा मिला है। समाचार जगत में उनके योगदान के साथ-साथ, वे सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सच से जोड़ना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देना है।